सेक्टर-15 पुलिस की कार्रवाई: 1.940 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

राउरकेला। सेक्टर-15 थाना पुलिस ने आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 940 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हृषिकेश प्रधान (उम्र 54 वर्ष), पिता स्वर्गीय मगता प्रधान, मूल निवासी गिरिसोला, थाना बेलगुंठा, जिला गंजम (ओडिशा) तथा वर्तमान पता मल्लिक बस्ती, सेक्टर-15, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक होंडा सीबी शाइन मोटरसाइकिल (पंजीयन क्रमांक OD-14 J 1122), सैमसंग गैलेक्सी J7 NXT मोबाइल फोन, 600 रुपये नकद तथा 1 किलो 940 ग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया है।
इस संबंध में सेक्टर-15 थाना में थाना कांड क्रमांक 03/2026, दिनांक 05.01.2026 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(B) के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक गयाधर बारिक द्वारा की जा रही है।




