नववर्ष पर शिक्षा की सौगात, पूर्व माध्यमिक शाला खिचरी में जेंडर सखी संतोषी रात्रे का प्रेरणादायी प्रयास

बरमकेला। जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला खिचरी में नववर्ष के अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सराहनीय पहल की गई। बुदेली क्लस्टर की जेंडर सखी संतोषी रात्रे द्वारा स्कूली बच्चों के शैक्षणिक स्तर को मजबूत करने के उद्देश्य से कॉपी एवं पेन का वितरण किया गया। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ मिले इस उपहार से विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर नई ऊर्जा और आत्मविश्वास साफ झलकता नजर आया। बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी जेंडर सखी संतोषी रात्रे की इस पहल की जमकर सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम बताया। इस अवसर पर पीआरपी चमेली जांगड़े भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

इस मौके पर जेंडर सखी संतोषी रात्रे ने कहा कि,
“आज के समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा सबसे मजबूत आधार है। हर बच्चे का स्कूल से जुड़ना बेहद जरूरी है। शिक्षक और अभिभावक आपसी समन्वय बनाकर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी बच्चे आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन करें।”

उन्होंने शिक्षकों से यह भी निवेदन किया कि वे पालकों से लगातार संवाद कर बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित करें, ताकि शिक्षा का लाभ हर घर तक पहुंच सके।
नववर्ष के इस आयोजन ने बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के साथ-साथ समाज को यह संदेश दिया कि सामूहिक प्रयासों से शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों और शिक्षकों ने जेंडर सखी संतोषी रात्रे का आभार व्यक्त किया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।




