पंड्राशाली के पास पुनः एक ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन के चेपट में आने से गई जान ,

चक्रधरपुर मंडल में लगातार हो रही ट्रैक मेंटेनरों की दुर्घटनाओं में मौत चिंता का विषय
अब तक 15 ट्रैक मेंटेनरों की ड्यूटी के दौरान हुई मौत
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावा पंड्राशाली के बीच ज्वाइंट लाइन में फिर एक ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक का नाम लंका पूर्ति (43) एवं वह चाईबासा के पास सिंहपोखरिया का रहने वाला है। वह पंड्राशांली में ट्रैक मेंटेनर 2 के तौर पर कार्यरत था। बताया जाता है कि रविवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे राजखरसावां और पंड्राशाली के बीच पंड्राशाली के पास ज्वाइंट लाइन क्रमांक 301/17 ए /19 के ट्रैक के किनारे स्थित झाड़ियों की कटाई कर रहा था कि वह चाईबासा की और से आ रही एक मालगाड़ी के चेपट में आ गया।

लंका की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया। और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल एवं चाईबासा के इंजीनियरिंग विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया और इसके जांच के आदेश दिए है।
मंडल में पिछले कुछ महीनों लगातार ड्यूटी के दौरान ट्रैक मेंटेनरों की ट्रेन के चेपट में आकर मौत हो रही है। कुछ दिन पहले भी पंड्राशाली में पूर्णिया के एक ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी के ट्रेन के चेपट में आने से मौत हो गई थी। वहीं हाल ही में मंडल के मनोहरपुर के पास एक ट्रैक मेंटेनर की ट्रेन के चेपट में आने से मौत हो गई थी। इस प्रकार पिछले लगभग दो वर्षों में चक्रधरपुर रेल मंडल में लगभग 15 ट्रैक मेंटेनरों की ड्यूटी के दौरान ट्रेन के चेपट में आने से मौत हो गई है।




