साल्ही–परसा के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की मांग, अदानी के ठेकेदार कंपनियों से जनप्रतिनिधियों की गुहार

PEKB और PCB कोल परियोजना में बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने का आरोप, स्थानीय युवाओं की अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी
उदयपुर – उदयपुर विकासखंड अंतर्गत PEKB और PCB कोल परियोजना में बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने का आरोप, स्थानीय युवाओं की अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी दी है ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रभावित ग्राम पंचायत साल्ही एवं परसा क्षेत्र में बेरोजगारी को लेकर जनआक्रोश बढ़ने की बात कही है।

इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत साल्ही के जनप्रतिनिधियों—सरपंच, सचिव, उपसरपंच, में पंचगण, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य—ने PEKB और PCB कोल परियोजना के MDO धारक अदानी कंपनी के कार्यों का संचालन कर रहे ठेकेदार कम्पनी दुर्गा, अवतार सिंह कंपनी एवं के.जे.एस. कंपनी तथा अन्य कंपनियों से प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि साल्ही एवं परसा पंचायत के प्रभावित एवं आंशिक रूप से प्रभावित गांवों के युवा रोज़गार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान एवं महाराष्ट्र जैसे अन्य राज्यों के लोगों को बड़े पैमाने पर नौकरी दी जा रही है। इससे स्थानीय युवाओं में गहरी नाराज़गी व्याप्त है।
प्रभावित क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों ने देश व क्षेत्र के विकास के साथ-साथ स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोज़गार मिलने की उम्मीद की थी, ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके। लेकिन वर्तमान स्थिति में स्थानीय युवाओं की उपेक्षा किए जाने से उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।

ग्राम पंचायत साल्ही के सभी जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से आवेदन पत्र लिखकर अपनी मांग ठेकेदारों एवं अदानी कंपनी के समक्ष रखी और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार में नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में समस्त ग्रामीणों, बेरोजगार युवाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी अदानी कंपनी एवं शासन-प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत साल्ही के सरपंच, सचिव, उपसरपंच, समस्त पंचगण, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत परसा के सरपंच एवं पंचगण उपस्थित रहे।






