हैदराबाद में बड़ी कामयाबी: नक्सली बटालियन हेड बारसे देवा ने 17 साथियों सहित किया सरेंडर

नक्सलियों की बटालियन का हेड बारसे देवा अपने 17 साथियों के साथ हैदराबाद में सरेंडर कर दिया है. वह हिड़मा का साथी था और नक्सली संगठन में बटालियन की कमान संभालता था. देवा लंबे समय से सुरक्षाबलों के रडार पर था।
नया साल के पहले दिन ही नक्सलियों की आखिरी उम्मीद भी लग रहा है कि टूट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर को हिड़मा का साथी व नक्सलियों की बटालियन का हेड बारसे देवा ने अपने 17 साथियों के साथ हैदराबाद में सरेंडर कर दिया है । हालांकि की छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की है । क्योंकि विगत 2 दिसंबर को भी देवा के सरेंडर की अफवाह उड़ी थी जो कि बाद में झूठ निकली थी।
बता दें कि देश से खतरनाक नक्सलियों का या तो सफाया हो चुका है, या फिर वह सरेंडर कर चुके हैं।सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद सरेंडर करने पहुंचा देवा कई दिनों से मुलगु के जंगलों में अपनी टीम के साथ छिपा हुआ था. बता दें कि हिड़मा के जीवित रहते ही संगठन ने देवा को बटालियन की कमान सौंप दी थी।




