छत्तीसगढ़

बस टर्मिनल सहित शहर के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

Advertisement

साल के आखिरी दिन हुई एमआईसी की महत्वपूर्ण बैठक

विभिन्न एजेंडा पर गहन चर्चा के बाद लिए गए अहम निर्णय

रायगढ़। नगर निगम की महापौर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की बैठक साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर बुधवार को हुई, जिसमें शहर में अंतर राज्य बस टर्मिनल सहित शहर के विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई।
बैठक दोपहर 12:00 बजे से महापौर श्री जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में शुरू हुई। सबसे पहले वार्ड समिति गठित करने संबंधित एजेंडा पर चर्चा हुई। इसमें जनसंख्या अनुपात के अनुसार 2 वार्ड समिति गठन करने की जानकारी निगम सचिव श्री आर एन पटेल द्वारा दी गई।

एजेंडा को स्वीकृति देते हुए इसे परिषद में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह वार्ड क्रमांक 28 पंजरी प्लांट ऑडिटोरियम स्थित बाल उद्यान का नामकरण भगवान श्री सहस्त्रबाहु के नाम पर रखने संबंधित एजेंडा पर चर्चा कर इसे परिषद पर रखने की सहमति दी गई। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ नगर पालिका व्यापार अनुज्ञापन नियम 2025 की पुष्टि की गई।

इसी तरह राष्ट्रीय परिवार सहायता के छह पात्र हितग्राहियों के आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इसके बाद शासन के विभिन्न पेंशन योजना के लिए प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई। इसमें इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजना के 12, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना के दो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक एवं सुखद सहारा पेंशन के एक कुल 18 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौंना में 22 करोड़ 35 लाख रुपए से ज्यादा की लागत से न्यू सारंगढ़ बस स्टैंड उन्नयन कार्य अंतर राज्य बस टर्मिनल निर्माण संबंधित एजेंडा पर चर्चा करते हुए एजेंडा को परिषद में रखने की सहमति दी गई।

इसी तरह 7 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से सभी एस एल आर एम सेंटर के उन्नयन कार्यों को स्वीकृत किया गया।  सीसी सड़क से बचत राशि का पुनः आवश्यकता अनुसार सीसी सड़क निर्माण के लिए स्थल परिवर्तन एवं वार्ड क्रमांक 16 में 57 लाख 28 हजार की लागत से दशरथ पाठ ठेला चौक से बैकुंठपुर होते हुए सतीगुड़ी चौक तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृत किया गया।

गुरु घासीदास जयंती आयोजन समिति, स्टेशन चौक युवा समिति, सार्वजनिक रामलीला समिति एवं 30वां मड़ई महोत्सव आयोजन से संबंधित आवेदनों पर चर्चा करते हुए उक्त एजेंडा को परिषद में रखने का निर्णय लिया गया। इसी तरह राज्य वित्त सम परीक्षा में दर्ज आपत्तियां संबंधित एजेंडा को रखा गया, जिसे स्वीकृत करते हुए शासन को भेजने की सहमति दी गई।

बैठक के दौरान एजेंडा से संबंधित एम आई सी सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के संपूर्ण जानकारी कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दी। बैठक में एमआईसी सदस्य श्री सुरेश गोयल, श्री पंकज कंकरवाल, श्री अशोक यादव, श्रीमती पूनम सोलंकी, श्री मुक्तिनाथ बबुआ, श्री आनंद भगत सहित डिप्टी कमिश्नर श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया एवं प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button