वक्ता मंच ने डब्लू आर एस कालोनी के आसपास कंबल वितरण किया

रायपुर l शीतलहर में समाज के जरूरतमंद तबकों तक गर्माहट पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा जारी कंबल वितरण अभियान के अंतर्गत आज WRS कालोनी के आसपास की बस्तियों में कंबल वितरण किया गया l
प्रदेश के तेजी से बढ़ते समाचार पत्र ” दैनिक दबंग स्वर” के प्रधान संपादक पं. पी. के. तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में संपन्न इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बस्ती के नागरिकगण शामिल हुए l
कम्बल वितरण कार्य दैनिक दबंग स्वर के प्रधान संपादक पं पी के तिवारी, वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला , सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव बाँबरा एवं गोवर्धन नायक के कर कमलों से संपन्न हुआ l वक्ता मंच द्वारा यह अभियान पूरे शीत ऋतु के दौरान जारी रखने की घोषणा की गई है l




