छत्तीसगढ़

साइबर ठगी के बड़े मामले में दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता

Advertisement

50 लाख की ठगी प्रकरण में बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 28 दिसंबर 2025।
साइबर ठगी के एक बड़े मामले में दंतेवाड़ा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन एनालिसिस और अत्याधुनिक साइबर फॉरेंसिक टूल्स के उपयोग से पुलिस ने बिहार राज्य के पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिलों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

संयुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन एवं साइबर सेल नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। साइबर सेल दंतेवाड़ा, थाना कोतवाली दंतेवाड़ा एवं थाना किरंदुल की संयुक्त टीम गठित कर निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम बिहार रवाना की गई।

ऐसे दिया गया ठगी को अंजाम
प्रकरण के अनुसार, किरंदुल निवासी प्रार्थी को वर्ष 2023 में कॉल कर यह कहकर ठगी की गई कि उसके नाम से एक पार्सल आया है, जिसमें विदेशी मुद्रा है। पार्सल प्राप्त करने के नाम पर कस्टम चार्ज, सीबीआई चार्ज और इनकम टैक्स के बहाने लगभग एक माह में करीब 50 लाख रुपये की ठगी की गई।

100 से अधिक खातों का किया गया विश्लेषण
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना किरंदुल में अपराध क्रमांक 87/2023 धारा 420 भारतीय दंड संहिता एवं 66(D) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। दंतेवाड़ा साइबर सेल और किरंदुल पुलिस ने 100 से अधिक बैंक खातों के ट्रांजैक्शन का विश्लेषण कर साइबर फॉरेंसिक टूल्स की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में—

  1. अरविंद कुमार, पिता दीपक चौधरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बंगाली कॉलोनी, गली नंबर 03, छतौनी, थाना छतौनी, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार)
  2. विद्या कुमार, पिता राजेंद्र साहनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, शिव मंदिर के पास, जौकटिया, थाना मझौलिया, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार)

दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

साइबर अपराध से सतर्क रहने की अपील
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर साइबर अपराधों—जैसे बैंकिंग फ्रॉड, पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर ठगी, ओटीपी या लिंक साझा न करने—के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें या नजदीकी थाना से संपर्क करें।

इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक धनंजय सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक पंकज धर, उप निरीक्षक अनिल पामभोई सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button