छत्तीसगढ़

मातीन दाई मंदिर, ग्राम पंचायत दमदम में हुआ श्रद्धा व संस्कारों से ओत-प्रोत तुलसी पूजन

Advertisement

ग्राम पंचायत दमदम स्थित मातीन दाई मंदिर परिसर में सनातन परंपरा के अनुरूप तुलसी पूजन का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक चेतना के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम की मातृशक्ति, सनातन धर्म प्रेमी बहन-भाइयों एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से तुलसी माता का पूजन-अर्चन कर उनके महत्व को आत्मसात किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और परिवारिक संस्कारों की प्रतीक हैं। घर-घर तुलसी पूजन से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ी को धर्म, प्रकृति और राष्ट्र से जोड़ने का माध्यम भी है।

पूजन के दौरान मातृशक्तियों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाया तथा यह संकल्प लिया कि प्रत्येक परिवार अपने घर में तुलसी रोपण व नियमित पूजन करेगा। कार्यक्रम में नशा मुक्ति, स्वदेशी अपनाने एवं राष्ट्रहित जैसे विषयों पर भी संदेश दिया गया आयोजन की  शुरुआत आयोजन और अतिथियों द्वारा माता तुलसी के पूजा के पश्चात माता मातीनदाई  के स्थान पर आरती व दीप  प्रज्वलित कर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष  हर्ष छाबरिया  के उद्बोधन से प्रारंभ हुआ  अपने ओजस्वी भाषण में  हर्ष छाबरिया ने बताया कि किस तरह धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है

हम सभी को एकजुट होकर उन सभी कार्यों को  रोकते हुए संगठित होकर रहने का बात करते हुए हर संभव प्रयास और हर संभव मदद करने की वचन दिया उद्बोधन के क्रम में महाराज कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी  के द्वारा तुलसी की विशेषता बताते हुए उनके महत्व पर सभी जन समुदाय को तुलसी पूजन करने का आग्रह करते हुए सभी को आशीष वचन से सभी को संबोधित कर आनंदित और आशीर्वचन आशीर्वाद दिया मंच संचालन मुकेश जायसवाल के द्वारा किया गया आभार व्यक्त दमदम सरपंच पति विनोद  एक्का के द्वारा किया गया आयोजन में उपस्थित हिंदू समाज के हिंदू वीरों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित भी किया गया जो निरंतर हिंदू समाज के लिए कार्य करते रहते हैं
अंत में आयोजकों द्वारा सभी उपस्थित श्रद्धालुओं का प्रसाद वितरण कर सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं ऐसे संस्कारमय आयोजनों को निरंतर करते रहने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी , विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया,जिला सह मंत्री निखिल परिहार,कुजूर,सरपंच पति विनोद एक्का, कोषाध्यक्ष ब्रिजेश सोनी, शैलेश जयसवाल,शुभम गुप्ता,शिवम साहू, भूपेंद्र चौधरी,मंडल कारवा जितेंद्र शुक्ल,ब्रिजेश पूरी,राकेश त्रिपाठी,मुकेश जयसवाल, कुंवारे लाल पुरी,लखन लाल पुरी, महेंद्र यादव,मातृ शक्ति जिला सहयोजिका प्रिया त्रिवेदी,जिला संस्कार प्रमुख अनिता मांझी,दुर्गा वाहनी शालू केवट,वर्ष केवट,ललिता केवट,गणेशिया,सुमन,ममता कुजूर, तारा पोर्ते, सुनिता सूर्यवंशी,नीलम सूर्यवंशी, प्रमिता कुजूर,राजेन्द्र कुजूर,कालेश्वर कुजूर,प्रकाश पोर्ते,बुधराम कुजूर,फूल सिंह सिंदराम,नेहरू लाल उराव, राकेश तिग्गा,गुलाब कुजूर एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button