चँदाई में भव्य रूप से मना गुरूघासीदास जयंती एवं सत्संग समारोह, विधायक उत्तरी जांगड़े रहीं शामिल

5 लाख रुपये की हाई मास्क लाइट का किया उद्घाटन, क्षेत्र के विकास की दी गई सौगात
सारंगढ़। ग्राम चँदाई में तीन दिवसीय भव्यगुरूघासीदास जयंती एवं सत्संग समारोह का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सारंगढ़ की विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
समारोह के दौरान विधायक उत्तरी जांगड़े ने ग्राम चँदाई में 5 लाख रुपये की लागत से स्थापित हाई मास्क लाइट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाई मास्क लाइट से गांव में रात्रिकालीन रोशनी की बेहतर व्यवस्था होगी, जिससे सुरक्षा, सुविधा और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा हम आपके गांव सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव ठाकुर, सरपंच श्रीमती शमुंद बाई खूंटे, सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के पूर्व अध्यक्ष देव कोशले, पूर्व बीडीसी पटेल, डॉ. सुनील वारे, रमेश खूंटे (युवा नेता, कांग्रेस पार्टी), देव कुर्रे, सुक्रीत कुर्रे (कांग्रेस वरिष्ठ नेता), राकेश मैत्री, उप सरपंच सिद्धू, जीत राम कुर्रे (सचिव) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने अपने संबोधन में गुरूघासीदास बाबा के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी समाज को सही दिशा देने वाला है। उन्होंने समाज में शिक्षा, एकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
तीन दिवसीय आयोजन के दौरान सत्संग,भजन कीर्तन
प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।




