वचन दूध कंपनी के पेंपलेट से भड़का यादव समाज, भाटापारा में निकाली आक्रोश रैली

भाटापारा । वचन दूध कंपनी द्वारा हाल ही में वितरित किए गए एक पेंपलेट को लेकर यादव समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। पेंपलेट में खुले दूध और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दुग्ध उत्पाद को दूषित और हानिकारक बताए जाने पर समाज ने इसे परंपरागत दुग्ध व्यवसाय और किसानों की छवि को ठेस पहुंचाने वाला करार दिया है।
कंपनी के पेंपलेट में यह दावा किया गया था कि गांवों से लाया जाने वाला दूध अस्वच्छ परिस्थितियों में दुहा जाता है, गायें गंदे वातावरण में रहती हैं और दूध मक्खियों व दूषित माहौल के संपर्क में आता है। इन बयानों के सामने आने के बाद यादव समाज में नाराजगी फैल गई।
इसी विरोध में आज भाटापारा में सर्व यादव समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में समाजजन सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध रैली गोवर्धन पूजा स्थल सहाड़ा देव से प्रारंभ होकर भाटापारा तहसील कार्यालय तक निकाली गई।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वचन दूध कंपनी का यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि वर्षों से दुग्ध व्यवसाय से जुड़े किसानों और पशुपालकों का अपमान भी है। समाज के लोगों ने कंपनी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और ऐसे बयानों पर रोक लगाने की अपील की।
तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।




