अंबिकापुर: एमजी रोड पर छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा वीडियो, पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
अंबिकापुर। एमजी रोड स्थित सेंट्रल स्कूल के सामने छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक गुट आरएमडी एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्रों का था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते सड़क पर हाथापाई शुरू हो गई। घटना के दौरान छात्र बेखौफ होकर एक-दूसरे पर हमला करते रहे, लेकिन मौके पर पुलिस नजर नहीं आई।
यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां खुलेआम हो रही इस मारपीट ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और संबंधित छात्रों की पहचान कर रही है।





