छत्तीसगढ़

जावंगा ऑडिटोरियम के ’’आवास मेले’’ कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप

7000 आवासों का सांकेतिक भूमिपूजन तथा 3564 पूर्ण आवासों का किया गया गृह प्रवेश

दंतेवाड़ा । आज जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास सम्मेलन में प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन जन संसाधन संसदीय कार्य एवं कौशल विकास तथा सहकारिता विभाग कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के करकमलों द्वारा जिले में 7000 आवासों का सांकेतिक भूमिपूजन तथा 3564 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जब से देश की बागडोर संभाली गई है उसी दिवस से आवास योजना का स्वरूप बदल गया है। देश के आवासहीनों को पक्का आवास दिलाना प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी उद्देश्य था जो आज पूरा हो रहा है। इस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा अपने मंत्रिमंडल के प्रथम बैठक में ही पहला निर्णय प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्का घर उपलब्ध कराने का लिया गया। क्योंकि वर्षो से ही इसी योजना का क्रियान्वयन रोका गया था। यह केन्द्र और राज्य शासन की अपनी गारंटियों पर अमल करने का वंचित वर्गों के हित में लिया गया निर्णय था और वर्तमान में हम देखते है कि ग्रामीणों को पक्के घर में रहने का सपना साकार हो रहा है।

शासन की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करने हुए आगे कहा कि चाहे वह आयुष्मान कार्ड योजना हो या फिर चावल वितरण शासन का सर्वोपरि लक्ष्य है कि समाज के अंत्योदय व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प अनुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने घरों में पेड़ लगाकर उसका रखरखाव अवश्य करें। साथ ही शासन आपको प्रधान मंत्री आवास के तहत अनुदान तो दे ही रही है अतः अपने सुविधानुसार घर को बड़ा एवं व्यवस्थित बनाने का प्रयास करें।

इस मौके पर क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी ने भी प्रधान मंत्री आवास से लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों को पक्का आवास उपलब्ध कराना राज्य शासन का संकल्प था और इससे 18 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे है। यह गौरव का विषय है अतः जो ग्रामीण इससे लाभन्वित हुए है वे जल्द से जल्द अपने मकान को पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों को गृह प्रवेश में आमंत्रित करें। इसी प्रकार उन्होंने आगे कहा कि पेड़ लगाने के संकल्प पर भी ग्रामीण अपनी सहभागिता दे साथ ही अपने परिवारजनों के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करे। अटामी का  यह भी कहना था कि प्रशासन द्वारा गांव-गांव में विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए शिविर लगाए जा रहे है, जहां ग्रामीण अपनी समस्याओं जाति निवास जैसे प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को सुगमतापूर्वक कर सकते है प्रशासन आपके गांव पहुंचकर आपकी सुनवाई कर रहा है अतः ऐसे शिविर में ग्रामीणों की भागीदारी होनी चाहिए। कार्यक्रम में अवगत कराया गया कि दंतेवाड़ा जिले में 1 जनवरी से अब तक स्वीकृत 11 हजार 1 सौ 78 आवासों में 3 हजार 5 सौ 64 आवास पूर्ण कर लिए गए है। इसके अलावा प्रतिक्षा सूची में स्वीकृत 6 हजार 7 सौ 84 शेष है। कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा चुनिदा हितग्राहियों को कैबिनेट मंत्री द्वारा पूर्ण हो चुके आवासों की चाबियां वितरित की गई। मौके पर हितग्राहियों ने पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच (1. दिनेश कश्यप, 2. सुकालू राम मुड़ामी, 3. सुन्दरलाल भोगामी, 4. किश मंडावी) सचिव (1. जुगराग, 2. भुनेश्वर ठाकुर, 3. प्रेमसिंह, 4. राजेश कुंजाम) रोजगार सहायक (1. रामूराम कश्यप, 2. संतोष नाग, 3. राजेश, 4. हिड़मा राम) एवं अधिकारी, कर्मचारियों 1. अश्वनी नेताम 2. ओमप्रकाश देवांगन, को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

हितग्राही महिला कुजांम व तुलसी बेजामी के आवासों का केबिनेट मंत्री ने किया भूमि पूजन व गृह प्रवेश : 

विकासखण्ड गीदम अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2 हितग्राही महिला कुमारी कुजांम के स्वीकृत आवास का भूमि पूजन तथा तुलसी बेजामी के नव निर्मित गृह प्रवेश कार्यक्रम भी कैबिनेट मंत्री के हाथों संपन्न हुआ। इस मौके पर उन्होंने दोनों हितग्राही महिलाओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य ओजस्वी मंडावी, जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष सुनिता भास्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला नाग, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वनमंडलाधिकारी सागर जाधव, जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्व रंजन एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button