सरकारी ज़मीन के नाम पर ठगी: राउरकेला पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

राउरकेला पुलिस ने झिरपानी थाना क्षेत्र में सरकारी ज़मीन के अवैध निपटारे के नाम पर की गई ठगी और जालसाजी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में झिरपानी थाना कांड संख्या 129 दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में जाजपुर जिले का निवासी बीरेंद्र नायक (32) और कोएलनगर, राउरकेला का रहने वाला विजय केतन राउत्रे (52) शामिल हैं। यह कार्रवाई पीड़ित संजीव कुमार नायक (60) की शिकायत के आधार पर की गई।
शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने झिरपानी पुलिस स्टेशन के पीछे स्थित सरकारी ज़मीन का निपटारा कराने का झांसा देकर उनसे ₹4,85,000 की राशि ऐंठ ली। बाद में न तो ज़मीन का कोई वैध निपटारा हुआ और न ही पैसे वापस किए गए।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को सही पाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इस तरह की ठगी में कोई और व्यक्ति या गिरोह शामिल तो नहीं है।





