अब खड़े होकर इनडोर गेम देखने की मजबूरी खत्म,खेल रसिकों के लिए कुर्सी की व्यवस्था

नगर के समाज सेवियों ने स्पोर्ट्स क्लब के सुपुर्द की 52 कुर्सियां
रायगढ़ । शहर में खेल प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने शहर के स्पोर्ट्स क्लब को संवारने की कवायद में जिला प्रशासन व खेल समितियों के अलावा नगर के समाजसेवियों ने भी जवाबदार पहल की है।खेल के लिए मैदान और कोर्ट को विकसित करने के साथ पहले से मौजूद सुविधाओं को बेहतर करने का काम किया जा रहा है,ताकि रायगढ़ के साथ साथ जिले के खिलाड़ी खेलें, बढ़ें,निखरे और प्रदेश के साथ राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखा सकें।इसी कड़ी में रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में खेल रसिकों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की गई है,जिससे अब उन्हें खड़े होकर इनडोर गेम देखने की मजबूरी नहीं है।

नगर के समाज सेवियों ने स्टेडियम को 52 कुर्सियां सुपुर्द की हैं ।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन संतोष अग्रवाल,पूर्व प्रदेश महामंत्री आनंद बेरीवाल सहित अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन ने रायगढ़ क्लब की स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों एवं अन्य आगंतुकों को बैठने सहित अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेकर क्लब को नई सुप्रीम ब्रांड की 52 कुर्सियां बुधवार की शाम क्लब को सुपुर्द किया।यह ना केवल आवश्यक बल्कि सराहनीय कदम है।कुर्सियों की जरूरत पूरी होने से क्लब के खिलाड़ियों और कोच के चेहरों पर खुशी झलकने लगी।

खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जो पहल नगर के समाज सेवियों ने की है वह अन्य सामाजिक हितैषी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक है।उल्लेखनीय है कि रेडक्रॉस प्रांतीय पदाधिकारी एवं अ.भा.अग्रवाल सम्मेलन के पूर्व चेयरमैन संतोष अग्रवाल के नेतृत्व में साल के हर महीने में अनेकों तरह के सामाजिक कार्य सहयोग के रूप में होते रहते है।उनके नेतृत्व मे अभी हाल मे ग्रामीण स्कूलों में स्कूली बच्चों के लिए गर्म कपड़े स्वेटर आदि का वितरण किया गया।
तमाम सामाजिक कार्य हैं जिनसे प्रेरणा लेना चाहिए।इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा,रायगढ़ स्टेडियम इंचार्ज भीष्म साहू,क्लब के सीनियर कोच,हितेश वर्मा,हेड कोच सौरभ पंडा के अलावा अग्रवाल समाज से सहयोगी वरिष्ठ जन मे अनिल अग्रवाल एयरटेल,विनोद अग्रवाल अजंता,रामनिवास मोड़ा,शिव तायल,सुभाष अग्रवाल चिराग,मनोज अग्रवाल मां बंजारी,संजय बेरीवाल पल्लू,सुभाष अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। इस पहल से खेल प्रेमियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और वे आराम से मैच का आनंद ले सकेंगे। रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में पहले से ही विभिन्न खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल,टेबल टेनिस आदि शामिल हैं।




