Uncategorized

Mahua Sharab : तेलीकोट में महिला समिति की बड़ी कार्रवाई, संदेह पर रोके गए युवक-महिला के पास से कच्ची शराब बरामद

Advertisement

शराबबंदी अभियान के बीच महिला समिति की सतर्कता बढ़ी

तेलीकोट ग्राम पंचायत में पिछले कई दिनों से अवैध Mahua Sharab की रोकथाम को लेकर महिला समिति द्वारा सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत निगरानी समूह का गठन किया गया है, जिसमें महिलाएं टीम बनाकर गांव के चौक-चौराहों पर सतत निगरानी कर रही हैं।

संदेहास्पद गतिविधि पर रोका गया युवक और महिला

आज सुबह लगभग 7 बजे निगरानी समिति की टीम ने तेलीकोट से बिजली ऑफिस चौक की ओर जा रहे एक युवक और एक महिला को संदेह के आधार पर रोका। उनके  थैले की तलाशी ली गई, जिसमें एक जेरकिन और एक बोतल में कच्ची Mahua Sharab बरामद हुई। तलाशी के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में हलचल बढ़ गई और मौके पर स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रही।

शराब मिलने पर युवक फरार, महिला साथी को पकड़ा गया

तलाशी के तुरंत बाद युवक  मौके से फरार हो गया, लेकिन महिला साथी को निगरानी समिति ने वहीं पर पकड़ लिया। महिला समिति की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण आरोपी पक्ष के एक सदस्य को मौके से हटने नहीं दिया गया। घटना की सूचना तुरंत ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि को दी गई।

डायल 112 पहुंची, कच्ची Mahua Sharab जप्त—जांच शुरू

सरपंच प्रतिनिधि द्वारा डायल 112 को कॉल किए जाने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बरामद कच्ची Mahua Sharab को जप्त किया और पकड़ी गई महिला को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अब फरार युवक की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
प्रारंभिक जांच में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह अवैध शराब सप्लाई की एक स्थानीय श्रृंखला का हिस्सा हो सकती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button