सुंदरगढ़ में सांसद खेल महोत्सव की भव्य शुरुआत की तैयारियाँ पूर्ण

सुंदरगढ़ के माननीय सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम के मार्गदर्शन में इस वर्ष “सांसद खेल महोत्सव” को बेहद रचनात्मक और भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव की मशाल 13 दिसंबर को सुंदरगढ़ पहुंचेगी, जो 13 से 16 दिसंबर तक सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र में होने वाली अंतिम चरण की प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण रही। इसके लिए जिलाधिकारी शुभंकर महापात्र, पश्चिमी डीआईजी ब्रिजेश कुमार राय, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीना दस्तगीर, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी तथा जिला खेल उपनिदेशक को विशेष धन्यवाद दिया गया।
महोत्सव के सुचारू आयोजन में कई समन्वयकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें प्रमुख रूप से— प्रकाश पासवान (राउरकेला समन्वयक), लखन लोहार, दिलीप पटनायक (जिला समन्वयक), विनोद मुनि (रघुनाथपल्ली समन्वयक), सुशांत महापात्र, शशांक शेखर जेना, रोशन साहू, रीता सिंह, जान्ह नायक, बटकृष्ण नायक, प्रताप पटनायक, मनोज दास, अनिल महानंदिया, आशुतोष दास, दुर्गा मैती, अभय बेहरा, अनिल अग्रवाल, मालती सिंह, हिरण्य पाला साहू, हैप्पी तांती, शांतू दास, जीतेंद्र राय, प्रह्लाद तांती, सत्यजीत प्रधान और कोच शिव मिश्रा शामिल हैं।

मशाल यात्रा में सैकड़ों लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल भावना और ऊर्जा का संचार देखने को मिला।





