सारंगढ़ में अवैध कब्जे पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

बिहार से लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का कर रहे थे संचालन
सारंगढ़ में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई… कई सालों से गढ़ चौक क्षेत्र की जमीन पर कब्जा जमाकर व्यापार कर रहे लोगों पर आखिरकार चला प्रशासन का बुलडोज़र।
मामला राज परिवार की निजी जमीन से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब दस साल पहले राज परिवार ने कोर्ट में याचिका दायर कर शिकायत की थी कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर बिहार से आए कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का संचालन शुरू कर दिया था।

कई बार समझाइश और जमीन खाली करने के लिए कहने के बावजूद कब्जाधारी पीछे नहीं हटे। आखिरकार मामला अदालत तक पहुँचा और लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट ने राज परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया।

कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किया। नोटिस के अगले ही दिन राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची और अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। बुलडोज़र से कब्जे को तोड़ा गया और पूरी जमीन को राजस्व अभिलेखानुसार खाली कराया गया।






