छत्तीसगढ़

छग के पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों का आईआईटी जम्मू में साइंस–टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण संपन्न

Advertisement

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पीएमश्री स्कूलों के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों का आधुनिक तकनीक आधारित क्षमता-विकास प्रशिक्षण भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के निर्देश पर आयोजित किया गया था।


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रशिक्षण

भारत सरकार के पीएमश्री स्कूल कार्यक्रम का उद्देश्य NEP 2020 को प्रभावी रूप में लागू करना और स्कूलों को मॉडल संस्थान के रूप में विकसित करना है।
इसी कड़ी में राज्यभर से 151 चयनित विज्ञान शिक्षक पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आईआईटी जम्मू पहुँचे।


रायगढ़ जिले से 7 शिक्षक हुए चयनित

रायगढ़ जिले के इन पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया—
घरघोड़ा, खरसिया, कोंडातराई, रायगढ़, लैलूंगा, तमनार और धरमजयगढ़।

चयनित शिक्षक:
श्वेता सिंह, पूनम दुबे, रोशन लाल साहू, भानु प्रताप पटेल, विकास बारीक, देवाशीष मिश्रा, सत्यजीत पुरकायस्थ।


टेक्नोलॉजी और आधुनिक शिक्षण विधियों पर फोकस

पाँच दिवसीय कार्यशाला में शिक्षकों को निम्न प्रशिक्षण प्रदान किया गया—

  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा
  • स्मार्ट लैब एवं 3D प्रिंटर संचालन
  • गूगल क्लासरूम
  • साइबर सिक्योरिटी
  • साइकोलॉजिकल इंपैक्ट
  • ड्रोन टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आधारित कक्षा संचालन
  • आईआईटी की उन्नत प्रयोगशालाओं का अवलोकन

समापन समारोह में रायगढ़ की शिक्षिका ने रखा फीडबैक

पीएमश्री सेजेस घरघोड़ा की शिक्षिका श्वेता सिंह ने समापन समारोह में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया—
यह प्रशिक्षण अत्यंत उपयोगी, प्रेरक और ज्ञानवर्धक रहा। पाँच दिनों की गतिविधियों व मार्गदर्शन ने उनके कौशल को नई दिशा दी और शिक्षण में और अधिक प्रभावी बनने का आत्मविश्वास बढ़ाया।


राज्य स्तरीय टीम की सहभागिता

इस प्रशिक्षण में पीएमश्री राज्य प्रभारी आशीष गौतम, सुब्बा नायडू, दिनेश चतुर्वेदी, संदीप, मुस्कान, लोकनाथ, अमित, शीतल, श्वेता सहित अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
सभी 151 प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button