बिरमित्रपुर तहसील कार्यालय के निकट दो अज्ञात लोगों द्वारा चलती मोटरसाइकिल से गोली दागी गई

प्राप्त सूचना के अनुसार सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत आनेवाले बिरमित्रपुर तहसील कार्यालय के निकट दो अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आकर एक व्यवसायी की कार पर गोली दाग कर भाग गए।बताया जा रहा है कि चलती मोटरसाइकिल से पीछे बैठे हुए सख्स ने कार पर गोली दागी है।
घटना की सूचना मिलते ही बिरमित्रपुर एसडीपीओ सुसांत कुमार दास और थाना प्रभारी रामप्रसाद नाग तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच तेज़ी से जारी है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। यह आशंका जताई जा रही है कि यह फायरिंग किसी ज़मीन खरीद-बिक्री विवाद से जुड़ी हो सकती है।





