बण्डामुण्डा में रेलवे की कार्रवाई पर बवाल: सेक्टर-A में तोड़फोड़ रोकने को उतरे लोग

रेलवे की अचानक कार्रवाई से सेक्टर-A में तनाव
बण्डामुण्डा के सेक्टर-A में Bandamunda Railway Vivad उस समय बढ़ गया जब रेलवे प्रशासन ने जेसीबी लगाकर कुछ घरों को ढहाना शुरू कर दिया। कार्यवाही की भनक लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध जताने लगे।
स्थानीय लोगों का हंगामा, भारी पुलिस बल की तैनाती
रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान स्थल पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की भारी मौजूदगी रही। वातावरण में तनाव बढ़ता गया और लोगों का विरोध देखते हुए फिलहाल तोड़फोड़ की प्रक्रिया रोक दी गई।
इस कदम से Bandamunda Railway Vivad और अधिक गहरा गया है।
सड़क चौड़ीकरण के दौरान लोगों ने दिया था पूरा सहयोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले बण्डामुण्डा सड़क चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे स्थित घरों और दुकानों को हटाया गया था। उस समय लोगों ने प्रशासन को पूरा सहयोग दिया था।
लोकोपकारी कार्य मानते हुए अनेक परिवार अपने टूटे घरों और दुकानों की मरम्मत में भी जुट गए थे।
लोगों में सवाल: जब सहयोग किया, तो फिर अचानक यह तोड़फोड़ क्यों?
जिस समय लोग अपने घरों को फिर से संवारने में लगे थे, उसी बीच रेलवे प्रशासन द्वारा नई कार्रवाई शुरू कर देना जनता के लिए चौंकाने वाला रहा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना और बिना स्थिति समझे अचानक घर तोड़ने की कोशिश से Bandamunda Railway Vivad भड़क गया है।
लोगों में यह सवाल भी उठ रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के बाद फिर से अलग-अलग विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई आखिर किस आधार पर हो रही है।
स्थानीय प्रशासन पर बढ़ता आक्रोश
रेलवे की अचानक की गई कार्रवाई ने बण्डामुण्डा में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। पहले सहयोग करने वाले लोग अब प्रशासनिक समन्वय की कमी पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों का स्पष्ट कहना है कि इस तरह की बिना सूचना की कार्रवाई अस्वीकार्य है और इससे जनता-प्रशासन संबंधों में तनाव बढ़ सकता है।





