छत्तीसगढ़

प्लेटफार्म फूटओवर और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के बाद सालगाझुड़ी में रुकेगी ट्रेनें- डीआरएम

Advertisement

विकास कार्य और सुरक्षा की दृष्टिकोण के हटाया गया स्टेशन से पैंसेजर ट्रेनों का ठहराव

सालगाझुड़ी स्टेशन का जल्द कायाकल्प करने का दिया आश्वासन
संयुक्त ग्राम सम्नवय समिति जमेशदपुर ने सालगाझुड़ी स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं की मंाग को ले डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

चक्रधरपुर । सालगाजोड़ी में प्लेटफार्म और फूटओवर का अभाव है जब तक इस स्टेशन में प्लेटफार्म, फूटओवर और अन्य अनुसंगिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक यहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से पैंसेजर या एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव नहीं किया जा सकता है। रेलवे के चीफ सेफ्टी कमीशनर ने भी लिखित रुप से रेल प्रशासन को सूचना जारी किया है सुरक्षा की दृष्टिकोण से यहां मौजूदा समय में ट्रेनों का ठहराव उचित नहीं है।

यह बात आज चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने जमशेदप्पुर के संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव आदि समस्या से सबंधित ज्ञापन सौंपने के दौरान समिति के सदस्यों को समझाईश देते हुए कहा। डीआरएम हुरिया ने कहा कि जल्द ही सालगाझु़ड़ी रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म, फूटओवर तथा अनुसंगिक सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा और स्टेशन का विकास किया जाएगा। स्टेशन में सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के बाद यहां पर ट्रेनें नियमित रुप से रुकेगी।

क्या है समिति की मांगे?
सालगाझु़ड़ी में पूर्व की भांति सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाय, स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता के लिए खोला जाय, स्टेशन में प्लेटफामंर् का निर्माण कराए जाय, स्टेशन मेंं संयुक्त विश्राम गृह का निर्माण, सालगाझुड़ा से गोविंदपुर तक पंहुच पथ का निर्माण ,बारीगोरा रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज का निर्माण आदि शामिल है।

समिति के पदाधिकारियों का तर्क था देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 फरवरी 2024 को सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन का स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति में आनलाईन उद्घाटन किया गया था। स्टेशन से सागसब्जी एवं जगंलजात्य द्रव्य बेचने वाले गरीब मजदूरों की सैकड़ों की संख्या में इस स्टेशन से होकर आवागमन होता है। लिहाजा इस स्टेशन में पैंसेजर ट्रेनों का ठहराव की सख्त आवश्यकता है। स्थानीय ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने रेलवे से सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन में  यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने की मांग की है।

आज सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा भी पत्रा लिखकर टाटानगर के पास सालगाझुड़ी स्टेशन में पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव के साथ साथ यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है। इसके अलावा विधायक जमशेदपुर (पूर्व) पूर्णिमा साहू के द्वारा भी सालगाझुड़ी में ट्रेनों का ठहराव एवं स्टेशन में अनुसंगिक यात्री सुविधाएं बढ़ावा देने की मांग की गई है। आज समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में सदस्य डीआरएम तरुण हुरिया को ज्ञापन सौंपा है।  विदित हो कि रेलवे ने विकास कार्य को लेकर सालगाझुड़ी स्टेशन से दो पैंसेजर ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button