उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसे में एक कावड़िए की मौत, 10 लोग घायल, ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक कावड़िए की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में तेज रफ़्तार ट्रक ने कावड़ियोकी की ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में एक कावड़िए की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।
ट्रक की टक्कर के बाद पलटी ट्रॉली
मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में जिस कावड़िए की मौत हुई है उसकी पहचान राजेश पांडेय के रूप में हुई है। यह पूरा हादसा लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया परिसर में पीलीभीत -बस्ती हाईवे पर खनिपुर के पास हुआ। यहं आज सुबह करीब छह बजे बहराइच की तरफ से गोला गोकर्णनाथ कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई।
कावंड़ियों ने किया हंगामा
इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना निरीक्षक अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा गया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम खुलावाया। इस घटना के बाद कावंड़ियों ने भी हंगामा किया।