साय सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा: 1 दिसंबर से 200 यूनिट तक मिलेगा half bijli bill

प्रतीक मल्लिक ✍️
● विधानसभा में बड़ा ऐलान—1 दिसंबर से आधा बिल
धरमजयगढ़। जनता के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए CG sarkar ने विधानसभा के विशेष सत्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घोषणा की कि 1 दिसंबर से 200 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को half bijli bill का लाभ फिर से दिया जाएगा। यह निर्णय लंबे समय से चल रही मांग और विरोध के बाद लिया गया।
● कांग्रेस सरकार की पुरानी योजना पर फिर से राहत
2019 में पूर्व कांग्रेस सरकार ने 400 यूनिट तक खपत पर bijli chhoot की योजना शुरू की थी। इससे बड़े संख्या में gharilu upbhokta को फायदा मिला था। लेकिन 2024 में नई सरकार बनने के बाद योजनाओं में बदलाव के दौरान यह छूट बंद कर दी गई, जिसे लेकर लोगों में व्यापक असंतोष था।
● अगस्त 2024 में छूट बंद होने से बढ़ा असंतोष
साय सरकार ने अगस्त 2024 में टैरिफ संरचना बदलते हुए 100 यूनिट तक की bijli chhoot तो बरकरार रखी, लेकिन इससे अधिक यूनिट खपत करने वालों को पूर्व दरों पर बिल चुकाना पड़ा। 400 यूनिट पर मिलने वाली राहत हटने से उपभोक्ताओं में नाराजगी और विपक्ष में विरोध तेज हो गया।
● विपक्ष के हमले और जनता के दबाव का असर
धरमजयगढ़ और पूरे प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं ने बढ़ते बिजली बिलों को लेकर विरोध दर्ज कराया। प्रतिनिधियों और विपक्ष द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद सरकार ने वस्तुस्थिति को समझते हुए इस बड़े निर्णय को लागू करने का फैसला किया।
● नई व्यवस्था: 200 यूनिट तक half bijli bill, इससे अधिक पर पुराने नियम
विशेष सत्र में निर्णायक घोषणा करते हुए सरकार ने कहा कि 1 दिसंबर से 200 यूनिट खपत तक half bijli bill लागू रहेगा।
200 यूनिट से अधिक खपत वाले उपभोक्ताओं को पहले से लागू औसत टैरिफ दरों पर ही बिल चुकाना होगा।
● आम जनता को मिलेगी राहत
इस निर्णय से धारमजयगढ़ सहित पूरे प्रदेश के लाखों gharilu upbhokta को वित्तीय राहत मिलने की उम्मीद है। बिजली खर्च कम होने से ग्रामीण और शहरी दोनों वर्गों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।




