पावर कम्पनीज अन्तरक्षेत्रीय कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न

● विद्युत विभाग अम्बिकापुर की मेजबानी में गर्वशाली आयोजन
● कैरम में जगदलपुर टीम और शतरंज में बिलासपुर चैंपियन
● कैरम में विनोद राठौर विजेता, शतरंज में वी के खांडेकर ने बाजी मारी
● कैरम पुरुष वर्ग से 8, महिला वर्ग से 6 का चयन आल इंडिया के लिए
● शतरंज में आल इंडिया के लिए 7 पुरुष और 5 महिला चयनित

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी अंतरक्षेत्रीय कैरम और शतरंज प्रतियोगिता 2025-26 का समापन अंबिकापुर के कल्याण भवन गांधीनगर में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंबिकापुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री यशवंत शिलेदार, अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आवेदन कुजूर एवं विशिष्ट अतिथिद्वय अधीक्षण अभियंता श्री के एन सिंह और श्री एस पी कुमार ने अपने कर कमलों से विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी श्री विजय कुमार एवं नेशनल रेफरी श्री आलोक कुमार गुहा, शतरंज रेफरी शेष रतन जायसवाल सहित कार्यपालन अभियंता कामेंद्र सिंह जे पी राजवाड़े भी मंचासीन रहे।

अम्बिकापुर विद्युत विभाग के तत्वावधान में 12 से 14 नवंबर तक चली राज्य स्तरीय कैरम/शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिवस भव्य समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
दोनों खेल के निर्णायकों ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप रैंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर सूची केंद्रीय क्रीड़ा समिति रायपुर द्वारा नियुक्त सेंट्रल ऑब्जर्वर श्री यशवंत शिलेदार को सौंपी। जिसका वाचन मंच के किया तथा चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से ऑल इंडिया विद्युत पावर कंपनी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओ में राज्य विद्युत कम्पनी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कैरम प्रतियोगिता पुरुष एकल के रोमांचक फाइनल मुकाबले के बाद कोरबा पश्चिम के विनोद राठौड़ विजेता तथा जगदलपुर के कमलेश ठाकुर उपविजेता रहे। महिला सिंगल्स की बाजी श्रीमती कंचन महेश ठाकुर रायपुर सेंट्रल के हाथ लगी, जबकि शकुंतला कराक दुर्ग दूसरे स्थान पर रही। महिला डबल्स में कंचन ठाकुर एवं नमिता जैन रायपुर सेंट्रल ने दुर्ग की शकुंतला कराक और अनिता रोही को हराकर खिताब जीता। कैरम टीम चैंपियनशिप का खिताब लगातार तीसरी बार जगदलपुर क्षेत्र ने जीत लिया, उन्होंने बिलासपुर को कड़े मुकाबले में हराकर चैंपियनशिप जीती।

कैरम में ऑल इंडिया विद्युत पावर कैरम चैंपियनशिप के लिए विनोद राठौर कोरबा, कमलेश ठाकुर जगदलपुर, एम मार्लिन जगदलपुर, सुजीत कुमार मोदी रायगढ़, सुशांत कटकवार रायपुर, पी नागेश्वर राव जगदलपुर, मो सलीम खान जगदलपुर एवं चिरंजीवी शोरी का चयन हुआ है।
कैरम प्रतियोगिता निर्णायकद्वय श्री विजय कुमार (अंतरराष्ट्रीय रेफरी) एवं श्री आलोक गुहा (राष्ट्रीय रेफरी) के निर्देशन में सफलता से सम्पन्न हुआ।
शतरंज की बात करें तो प्रतियोगिता के अंतिम दिन छठवें राउंड के बाद भाग लिए सभी 52 खिलाड़ियों की व्यक्तिगत स्टेट रैंकिंग जारी की गई है जिसमें पुरुष वर्ग से व्ही. के. खांडेकर बिलासपुर तथा महिला वर्ग में नूतन ठाकुर कोरबा पश्चिम टॉप पोजिशन पर रहे। शतरंज पुरुष टीम चैंपियन का खिताब बिलासपुर ने जीता, दुर्ग उपविजेता रही। महिला शतरंज में रायपुर सेंट्रल की टीम चैंपियन रही, दूसरा स्थान बिलासपुर को मिला।

शतरंज में ऑल इंडिया चैंपियनशिप के लिए पुरुष वर्ग से श्री वी के खांडेकर बिलासपुर, श्री डी पी तिवारी बिलासपुर, सतेंद्र कुमार कोरबा वेस्ट, कुलदीप राठौर बिलासपुर, सुरेश वर्मा दुर्ग, मनोज ठाकुर मड़वा और मनीष ठाकुर दुर्ग तथा महिला वर्ग से नूतन ठाकुर कोरबा पश्चिम, जुएना गोम्स रायपुर सेंट्रल, मीना कुर्रे रायपुर, पूजा रानी मड़वा और स्वाति मराबी बिलासपुर का चयन हुआ है।
शतरंज प्रतियोगिता के संचालन हेतु शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय रेफरी नियुक्त किये गए थे। जिनमें मुख्य रेफरी की भूमिका में श्री शेषरत्न जायसवाल सहित सर्वश्री योगेंद्र गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, बी मनियन, अब्दुल शमीम ने सहभागिता दी।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन मंच से इस वर्ष सेवानिवृत हो रहे दो कैरम खिलाड़ी मो सैयद सलीम और श्री संतोष कुमार शर्मा बिलासपुर को शॉल, श्रीफल, उपहार एवं शानदार स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ये दोनों खिलाड़ी कम्पनी की आगामी कैरम प्रतियोगिता तक सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इन्हें भावपूर्ण आत्मीय विदाई दी गयी।
कार्यक्रम में आयोजन समिति CSPDCL अम्बिकापुर की ओर से विजेता, उपविजेता तथा उत्कृष्ट खिलाड़ियों सहित विशिष्ट कार्यकर्ताओ को भी उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इनमें ड्राइवर, सफाई कर्मी, कुक, भृत्य आदि शामिल थे।
मुख्य अतिथि एवं सेंट्रल ऑब्जर्वर यशवंत शिलेदार ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा खेल परस्पर प्रेम और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माध्यम है जो खेल सहित व्यक्तित्व में भी निखार लाता है। खेल तन मन सहित जीवन में स्फूर्ति लाता है। आभार व्यक्त करने आये अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर ने मेजबानी का दायित्व देने के लिए सेंट्रल कमेटी का धन्यवाद किया। उन्होंने प्रदेश की सभी 10 रीजन के भाग लेने पर खुशी जताई तथा खेल के निर्विवाद सम्पन्न होने पर समिति सदस्यों, खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया।
सभा का शानदार संचालन अम्बिकापुर क्षेत्र कैरम टीम के कप्तान यतींद्र गुप्ता ने किया। वाहन व्यवस्था में श्री विनोद शुक्ला का योगदान सराहनीय रहा। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में अम्बिकापुर क्षेत्र से उक्त अतिथियों के अलावा जे पी पटेल, बी के पटेरिया, राजेश राजपूत, आशीष हीरा, विनोद गुप्ता, हिमांशु सिंह, अभिषेक बोहिदार, वीरेंद्र साहू, सचिनदेव टोप्पो, चंद्रकांत जायसवाल, मनोज सनेही, सूरज दास, अमरजीत सहित अन्य कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
● क्रीड़ा सचिव,
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कम्पनी लिमिटेड
अम्बिकापुर




