राउरकेला में बड़ी सफलता : डकैती की योजना बना रहे पाँच आरोपी हथियारों के साथ गिरफ्तार

दिनांक 13.11.2025 की रात को जब उपनिरीक्षक एस. प्रधान अपने कर्मचारियों के साथ प्लांटसाइट पुलिस थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे थे, तो विश्वसनीय सूचना मिलने पर वे पाँच आरोपियों (1) सचिन प्रसाद, (2) जतिन रे, (3) देव महंती, (4) श्याम दास और (5) शंकर अमंता को पकड़ने में सफल रहे। ये आरोपी राउरकेला के रेलवे कॉलोनी स्थित फिल्टर हाउस के पास एक सुनसान जगह पर एकत्रित हुए थे और राहगीरों, आस-पास के घरों, दुकानों और पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने की तैयारी के लिए भुजाली (कटी), चाकू, लोहे की छड़ जैसे घातक हथियारों से लैस थे। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक जघन्य अपराध को रोका जा सका और दुर्दांत अपराधियों को पकड़कर अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
सचिन प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, पुत्र-बिनोद प्रसाद, गोपबंधुपल्ली, गोपबंधुपाली पुलिस भवन के पीछे, थाना प्लांटसाइट, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ जतिन रे, उम्र 19 वर्ष, पुत्र-उमेश रे, गोपबंधुपल्ली, गोपबंधुपाली पुलिस भवन के पीछे, थाना प्लांटसाइट, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ देव महंती, उम्र 19 वर्ष, पुत्र-स्वर्गीय पुतुल महंती, गोपबंधुपल्ली, गोपबंधुपाली पुलिस भवन के पीछे, थाना प्लांटसाइट प्लांटसाइट, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़,
श्याम दास, उम्र 29 वर्ष, पुत्र भरत दास, गोपबंधुपल्ली, गोपबंधुपल्ली पुलिस भवन के पीछे, थाना प्लांटसाइट, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ और
शंकर अमंता, उम्र 25 वर्ष, पुत्र दुशी अमंता, जीआरपी बैरक के पीछे, इंदिरा नगर, थाना प्लांटसाइट, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़
जब्त की गई वस्तुएँ
(i) 2 लोहे की छड़ें,
(ii) एक भुजाली (कटी),
(iii) 2 चाकू,





