छत्तीसगढ़

आकांक्षी विकासखण्ड शंकरगढ़ की प्रगति पर सीईओ ने ली समीक्षा बैठक

Advertisement

निर्धारित सूचकांकों के अनुरूप सुधार लाने के निर्देश, स्वास्थ्य व शिक्षा विशेष प्राथमिकता

बलरामपुर, 13 नवम्बर 2025/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने विकासखण्ड शंकरगढ़ के सभागार में आकांक्षी ब्लॉक की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि आकांक्षी विकासखण्ड के प्रमुख विकास सूचकांकों में तेजी लाने के लिए विभागों के बीच समन्वय को सुदृढ़ बनाना होगा। उन्होंने कहा कि विकास के प्रत्येक क्षेत्र में मापनीय और स्थायी सुधार ही आकांक्षी ब्लॉक की वास्तविक उपलब्धि मानी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ श्रीमती तोमर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुपालन को प्राथमिकता देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थान अपने अवसंरचनात्मक अभावों, उपकरणों, मानव संसाधन स्थिति और दस्तावेजी आवश्यकताओं का विस्तृत विवरण शीघ्र उपलब्ध कराएं।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मधुमेह और उच्चरक्त चाप की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य और अस्पतालों में मरीजों की नियमित जांच तथा जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्क्रीनिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उपकरणों की उपलब्धता और प्रगति की नियमित निगरानी करने को कहा।

शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि ड्रॉपआउट बालिकाओं का विशेष सर्वे प्रारंभ करें, ताकि शिक्षा विभाग को सटीक आंकड़े उपलब्ध हो सकें और बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से पुनः जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हर ड्रॉपआउट बच्चा हमारी जिम्मेदारी है और ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से पुनः जोड़ना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य हैे। उन्होंने विद्यालयों को एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डीआईएसई) अद्यतन, पंजीकरण एवं परीक्षा से संबंधित सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रॉपआउट ट्रैकिंग के लिए गूगल शीट तैयार करने और उसे प्रतिदिन अद्यतन करने को कहा।

सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने सभी विभागों से कहा कि वे अपने कार्यों में गति, पारदर्शिता और आपसी समन्वय बनाए रखते हुए आकांक्षी विकासखण्ड शंकरगढ़ के सूचकांकों में सुधार लायें।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री अनमोल टोप्पो, सीईओ जनपद पंचायत श्री वेद प्रकाश पांडे, आकांक्षी ब्लॉक फेलो श्री अमन जायसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button