जशपुर पुलिस का महा चेकिंग अभियान: एक दिन में 767 प्रकरण, ₹3 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल

जशपुर ।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा जिलेभर में महा चेकिंग अभियान चलाया गया। रविवार, 8 जून को आयोजित इस विशेष अभियान में राजपत्रित अधिकारी सहित जिले की पूरी पुलिस टीम सड़कों पर उतरी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

अभियान के प्रमुख बिंदु:
एक ही दिन में 767 प्रकरण दर्ज, कुल ₹3,07,900/- जुर्माना वसूला गया।
11 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए, जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं उनके लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया जारी है।

पिछले दिनों “बाइकर्स ऑफ जशपुर” गैंग के 17 सदस्यों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई थी।
जनवरी 2025 से अब तक कुल 8,367 प्रकरण, ₹31,58,600/- जुर्माना वसूल।

विस्तृत आंकड़े (01 जनवरी से 07 जून 2025 तक):
उल्लंघन का प्रकार प्रकरण वसूली गई राशि (₹)
शराब पीकर वाहन चलाना 182 16,30,000
बिना हेलमेट 530 9,55,700
बिना सीट बेल्ट 344 1,74,400
नियम उल्लंघन (सामान्य) 14 4,700
तेज रफ्तार वाहन 29 33,000
मालवाहक में सवारी 35 18,900
ओवरलोडिंग 3 43,000
नो पार्किंग 199 59,700
अन्य प्रकरण 7039 11,17,000
कुल 8367 31,58,600

SSP का संदेश:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने आम जनता से अपील की है कि –
“यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा है।”





