रायपुर में कोरोना की वापसी, MMI नारायणा हॉस्पिटल में मिला पहला संक्रमित मरीज

रूटीन चेकअप के दौरान सामने आया मामला, मरीज को आइसोलेट कर किया जा रहा इलाज
राजधानी में कोरोना अलर्ट: MMI नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती मरीज कोरोना पॉज़िटिव निकला
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई है।
रूटीन चेकअप में उजागर हुआ संक्रमण, डॉक्टरों की सतर्कता से बची चूक
जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी नाका निवासी एक युवक सर्दी-खाँसी की शिकायत के साथ MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। रूटीन चेकअप के दौरान डॉक्टरों ने उसके लक्षणों को गंभीरता से लिया और तुरंत कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी।
रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर तत्काल आइसोलेशन में भर्ती
जैसे ही मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई, उसे फौरन सिंगल आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विशेष मेडिकल प्रोटोकॉल अपनाए हैं।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, संपर्क में आए लोगों की हो रही पहचान
स्वास्थ्य विभाग अब उस युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान कर रहा है। इसके लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। अधिकारी सतर्कता बरतने और सावधानी अपनाने की अपील कर रहे हैं।





