दोपहिया वाहन चोरी के दो मामलों मे 03 ख़रीददार आरोपी समेत कुल 05 आरोपी गिरफ्तार, 04 मोटरसायकल बरामद

:- थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कुल 04 नग दोपहिया वाहन कुल किमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये किया गया बरामद।
:- आरोपी राहुल विश्वकर्मा दोनों प्रकरणों का आरोपी है, आरोपी पूर्व मे भी कई चोरी के मामलो मे चालान किया जा चुका है, आरोपी आदतन अपराधी किस्म का युवक है।
:- चोरी की घटनाओ मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
⏩ पहले मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डिहल राम टेकाम साकिन अमड़ी पारा चौकी बारियों थाना राजपुर जिला बलरामपुर का थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 01/10/25 को कपड़ा लेने विशाल मेगा मार्ट अपने दोपहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी/15/सीएम/8418 से आया और अपने दोपहिया वाहन को विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग मे खड़ा कर अंदर कपड़ा लेने चला गया था कि करीब 12:30 बजे वापस पार्किंग के बाहर आकर देखा तो गाड़ी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 561/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दूसरे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्रीमती नीतु सिदार सस्किन तुर्रापानी शिवमंदिर के पास थाना गांधीनगर कि दिनांक 23/10/25 को थाना गांधीनगर आकर रिर्पोट दर्ज करायी कि प्रार्थिया दिनांक 22/10/25 के रात में अपनी एक्टीवा स्कुटी कमांक सीजी/15/ईई/7425 को घर के सामने आंगन में खड़ा की थी, प्रार्थिया भोर मे उठकर देखी कि प्रार्थिया का स्कुटी अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया की स्कुटी को चोरी कर ले गया है प्रार्थीया के रिर्पोट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 605/25 धारा 303(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा दोनों मामलो मे प्रार्थियों का कथन लेख कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटरसायकल/स्कूटी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश मुखबिर सूचना पर आरोपी राहुल विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम *(01) राहुल विश्वकर्मा आत्मज शांतिलाल विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन बरझापुरा थाना जावर जिला सिहोर मध्यप्रदेश हाल मुकाम मठपारा थाना मणीपुर जिला सरगुजा* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपने साथी दिलभदर यादव के साथ मिलकर विशाल मेगा मार्ट के पार्किंग मे से उक्त मोटरसायकल की चोरी कर चोरी के मोटर सायकलो को धमेन्द्र यादव उर्फ विक्कू, राजकुमार बड़ा एवं निरंजन मण्डल को बिक्री करना बताया गया है, प्रकरण में आरोपीगणो की संख्या एक से अधिक होने एवं चोरी की समान को खरीदने से प्रकरण मे धारा 3(5), 61 (2) बी.एन.एस. जोड़कर प्रकरण के अन्य आरोपियों *(02) दिलभदर यादव आत्मज देवसाय यादव उम्र 40 साल साकिन सुंदरपुर थाना मणीपुर (03) धमेन्द्र यादव उर्फ विक्कू यादव आत्मज स्व० लवराम यादव उम्र 24 साल साकिन सत्तीपारा बिहारी केकट्स के सामने थाना कोतवाली अंबिकापुर (04) राजकुमार बड़ा आत्मज दल्लु राम उम्र 35 साल साकिन गोपालपुर थाना राजपुर जिला बलरापुर (05) निरंजन मंडल आत्मज श्री महादेव मंडल उम्र 55 साल साकिन ग्राम डिगमा थाना गांधीनगर* को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो सभी के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
⏩ आरोपी राहुल विश्वकर्मा से दोपहिया वाहन चोरी के अन्य मामले मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर मिशन अस्पताल के पास से हिरो स्पेलेण्डर चोरी करना, सुरजपुर कलेक्टर आफिस के पास से एनएक्सजी मोटरसायकल चोरी करना तथा तुर्रापानी शिवमंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना बताया जो आरोपी द्वारा भिन्न भिन्न जगहो पर मोटरसायकल चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग मोटरसायकल कुल किमती मशरुका लगभग 02 लाख रुपये बरामद किया गया है, मामले मे आरोपियों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण मे आरोपियों कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विवेक सेंगर, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक बंधुराम सारथी, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक घनश्याम देवांगन, रमन मण्डल, कुंदन पाण्डेय, राहुल सिंह, मनीष सिंह, अशोक यादव, अमन पुरी, उमाशंकर साहू सक्रिय रहे।





