रायगढ़

गोल्डन नेस्ट कॉलोनी चोरी का खुलासा : कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा, दो कार-एक्टिवा और जेवर समेत 6.51 लाख की बरामदगी

Advertisement

रायगढ़, 19 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बडेरामपुर गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गई कार, सोने-चांदी के जेवर और नकदी समेत करीब 6 लाख 51 हजार 800 रुपये की संपत्ति जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है।

10 अक्टूबर को श्रीमती स्वाति खलखो पति श्री संतोष खलखो निवासी मकान क्रमांक 8-9, गोल्डन नेस्ट कॉलोनी रायगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर स्कूल ड्यूटी पर तमनार गई थीं। 10 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का दरवाजा और गेट खुले हैं। जब वह घर लौटीं तो देखा कि बरामदे में खड़ी चार पहिया गाड़ी हुंडई स्पोर्ट (क्रमांक CG 13 V 3338) गायब थी और घर से रसोई गैस सिलेंडर, अलमारी में रखा सोने का झुमका, अंगूठी व चांदी का पायल चोरी हो गया था। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 519/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। 

थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। जांच में पुलिस को फुटेज, ह्यूमन हिंट पर सोनम खान, जूटमिल नामक युवक की संलिप्तता का पता चला जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सोनम ने अपने दो साथियों अमीर उल्ला उर्फ छोटू उर्फ बिल्ला और अदनान अली के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि चोरी से पहले उसने अपने परिचित की कार रेलवे स्टेशन छोड़ने के बहाने लेकर इलाके की रैकी की थी और अपनी एक्टिवा से साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। सोनम खान और अमीर उल्ला एसी रिपेयरिंग का काम करते थे जबकि अदनान अली ड्रायवर है। 

सोनम खान के मेमोरण्डम पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार (CG 13 AM 5800), बिना नम्बर की एक्टिवा स्कूटी, मिरर ब्लैक रंग का वन प्लस मोबाइल और चोरी की गई हुंडई कार (CG 13 V 3338), गैस सिलेण्डर, लोहे का सब्बल जब्त की। वहीं आरोपी अदनान अली से एक जोड़ी सोने के झुमके, सोने की अंगूठी और चांदी के पायल बरामद किए गए। कुल 6 लाख 51 हजार 800 रुपये की संपत्ति बरामद की गई। 

गिरफ्तार आरोपी (1) सोनम खान पिता मोह. अब्बास खान उम्र 29 वर्ष निवासी दर्री तालाब, सारंगढ़ बस स्टेशन रोड थाना जूटमिल रायगढ़, (2) अमीर उल्ला उर्फ छोटू उर्फ बिल्ला पिता मोह. परवेज खान उम्र 27 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़, (3) अदनान अली पिता अरशद अली उम्र 33 वर्ष निवासी माथा थाना मीदहा जिला हमीरपुर (उ.प्र.), हाल निवास फरीदनगर सुपेला जिला दुर्ग के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया। 

चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सहायक उप निरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, राहुल सिदार और उमाशंकर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button