सात महीनों से खराब है सालीकुटी गांव का जल मीनार
एक किलीटर दूर नलकूप से प्यास बुझाने पर मजबूर है गांव का 70 परिवार
मौलिक सुविधाओं से वंचित गांव के लोगों को इंटा भट्टा जाने से रोकने की पहल करने के लिए झारखंड पार्टी के नेता महेंद्र जामुदा ने की प्रशासन से मांग
चक्रधरपुर। गोईलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत के कुईड़ा गावँ के सालीकुटी में झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह बोईपाई की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें गांव की समस्या पर चर्चा किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग बिगत कई महीनो से कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव में 70 परिवार रहते हैं लेकिन पानी की सुविधा नहीं है। गांव में एक ही जल मीनार चल रहा था जिससे पूरे गांव वाले निर्भर थे जो पिछले सात महीना से खराब पड़ा हुआ है।
जिसका शिकायत मौखिक रूप से ग्रामीण मुखिया एवं पंचायत सेवक को दे दिया गया है। नए जल मीनार का काम डेढ़ महीना से रुका हुआ है। यहां सरकार का जल नल योजना अधूरा पड़ा हुआ है। पाईपलाइन जमीन के ऊपर से ही बिछा दिया गया है।
गांव के लोग गांव से एक किलोमीटर दूर नलकूप से अपना प्यास बुझाने के लिए मजबूर है। गांव से एक किलोमीटर दूर एक सिंचाई कुआं है। कभी कभार जरूरत पड़ने पर उसका भी उपयोग कर गांव के लोग पानी की जरूरतों को पूरा कर रहे है। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई की गांव के स्कूल में 35 से 40 बच्चे हैं,जो एक ही पारा टीचर के भरोसे पढ़ाई कर रहे है। टोला जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर का रास्ता हैं जो खण्ड -खण्ड कर बन रहा हैं।
लगभग 200 फीट का रास्ता विगत आठ नौ महीने से अधूरा पड़ा हुआ है और लगभग 300 फीट निर्माणाधीन सड़क पर बोल्डर बिछाया जा रहा है। गांव के लोगो ने यह भी शिकायत किया है की गांव के लोगों को कम का बदले में काफी कम दर से मजदूरी दिया जा रहा है। ग्रामीण इससे भी अंजान हैं की काम किस किस मद से कौन सा सड़क बन रहा है। दोनों ही जगह शिलापट नहीं लगा हुआ है। जबकि निर्माण के पहले ही शिलापट लगाए जाने का प्रावधान है।
गांव की अधिकांश पुरुष एवं महिलाओं का कहना है की गांव में कुछ रोजगार या सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण वे मजबूरी में काम करने के लिए ईंटा भट्टा जाने के लिए तैयार है। मौके पर झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव महेंद्र जामुदा ने गांव वालों की समस्याओं से अवगत होकर गांव वालों को आश्वासन दिया है की वह सारी समस्याओं को उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम को लिखित रूप से देंगे और इस समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने की मांग करेंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा, बसु बोयपाई, डोरोसोनो बोयपाई, करण सिंह बोयपाई, रमेश बोयपाई, सिनु दिग्गी, राम बोयपाई, महेश्वर बोयपाई, कृष्णा बोयपाई, जुगसिंह बोईपाई, बुधनी बोमपाई, निर्मला बोयपाई, सुनाया बोयपाई, सुकमती बोयपाई, सुमित्रा बोयपाई, मधु हेम्ब्रोम, पशुराम लोहार, सनतान लोहार, चाड़ी बोयपाई, डागुर बोयपाई, पगेला केराई, डोरसेना केराई, जोकता बोयपाई आदि उपस्थित थे।