अपने घर के बाड़ी में चोरी छिपे मादक पदार्थ गांजा का पेड़ उगाने वाले आरोपी को थाना कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09/10/25 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम घुईझरिया अमरपुर निवासी किसून यादव अपने घर के बाड़ी में नहानी घर के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर गवाहों के साथ संदेही किशुन यादव निवासी घुईझरिया अमरपुर थाना कुसमी के मकान की बाड़ी को चेक किया गया। चेक करने पर किसुन यादव निवासी ग्राम घुईझरिया अमरपुर के घर के बाड़ी में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा का 01 नग हरा पत्तेदार जड़ एवं डालयुक्त पौधा उगाया हुआ मिला।
जिसपर विधिवत गांजा के पौधे की जप्ती कार्यवाही कर आरोपी किसुन यादव को हिरासत में लिया गया। आरोपी किसुन यादव निवासी ग्राम घुईझरिया अमरपुर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को आज दिनांक 10/10/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।





