राउरकेला में संयुक्त जन सुनवाई कुल 36 शिकायतों की सुनवाई

राउरकेला, 06 अक्टूबर 2025 : राउरकेला नगर निगम के सम्मेलन कक्ष में आज जनता की विभिन्न शिकायतों के समाधान हेतु एक संयुक्त जन सुनवाई आयोजित की गई। राउरकेला की अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त दीना दस्तगीर संयुक्त सुनवाई में उपस्थित रहीं और उन्होंने जनता की विभिन्न शिकायतों की सुनवाई की।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीना दस्तगीर ने इस सुनवाई में लोगों की कुल 36 शिकायतों की सुनवाई की। इनमें से 27 व्यक्तिगत और 9 सामूहिक शिकायतें थीं।

सुनवाई में सड़क निर्माण और मरम्मत से लेकर, भत्ते की समस्या, स्ट्रीट लाइट की समस्या, नाली की समस्या, भूमि अधिग्रहण की समस्या, अतिक्रमण की समस्या आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। इसके अलावा, आगे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि स्वीकृत करने हेतु 7 शिकायतें भी आईं।

इस जन सुनवाई कार्यक्रम में सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरज कुमार पटनायक, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज किशोर मिश्रा, आरएमसी संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त तरुण कांत और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।







