छत्तीसगढ़

रघुनाथपाली पुलिस ने किराना दुकान चोरी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Advertisement



राउरकेला। जलदा पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से किराना दुकानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल था। इसी क्रम में दिनांक 28 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता उमेश नायक (54 वर्ष), निवासी अपर बालीजोड़ी, थाना रघुनाथपाली ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 27/28 सितंबर की रात उसकी दुकान से 2 कार्टून तेल, 2 कार्टून कमला पसंद गुटखा और अन्य किराना सामग्री चोरी हो गई। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 15 से 17 हजार रुपये बताई गई।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सौंपी, जिसमें चोरी की घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। इस पर रघुनाथपाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुना देहुरी उर्फ पीनू देहुरी (30 वर्ष), पुत्र विष्णु देहुरी, निवासी कालकट मंदिर साही, थाना एवं जिला देवगढ़, वर्तमान पता अपर बालीजोड़ी, थाना रघुनाथपाली, राउरकेला, जिला सुंदरगढ़ के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद किया चोरी का सामान
आरोपी के घर से एक कार्टून (500 मिलीलीटर सरसों तेल के 24 पैकेट), एक कार्टून (907 मिलीलीटर सरसों तेल के 12 पैकेट), 2 किलोग्राम दाल, मसाला पैकेट, गुटखा पैकेट, अमूल्य डेयरी व्हाइटनर सहित अन्य किराना वस्तुएं जब्त की गईं।

इस संबंध में रघुनाथपाली थाना में अपराध क्रमांक 554/2025 दिनांक 28.09.2025 को धारा 331(2)/305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह की चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

1. देवगढ़ थाना कांड संख्या – 128, दिनांक 01.03.2024, धारा 435 आईपीसी।


2. रघुनाथपाली थाना कांड संख्या – 433, दिनांक 09.08.2025, धारा 331(2)/305 बीएनएस।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण की उम्मीद जताई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button