छत्तीसगढ़
सीआरपीएफ की मानवता भरी पहल, सर्पदंश से पीड़ित ग्रामीण को सीआरपीएफ के जवानों ने पहुचाई मदद

बीजापुर । एक ग्रामीण को जहरीले सांप ने काट लिया, सीआरपीएफ 199 वाहिनी के जवानों के द्वारा ग्रामीण को तत्काल कैम्प लाया गया,
मरीज को कुप्पागुड़ा कैम्प लाकर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेक्टर की मदद से मुतवेंडी तक पहुचाया,

कैम्प में उपलब्ध बटालियन के डॉक्टर डॉ. शमी अहमद शेख द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया,
बटालियन के जवानों ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मरीज को ट्रैक्टर से मुतवेंडी तक पहुँचाया, जहाँ से उसे एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया,
गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया इलाके के कुप्पागुड़ा का मामला ।








