आरोपी मो. तालीम अंसारी उर्फ राजा पिता सत्तार अंसारी उम्र– 26 वर्ष सा. ग्राम कुसमी थानपारा थाना कुसमी, जिला बलरामपुर रामानुजगंज

दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को थाना कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राकेश कुमार भगत निवासी कुसमी के द्वारा थाना कुसमी में उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 04/10/25 से 05/10/25 की दरम्यानी रात ग्राम भूलसीकला थाना कुसमी में स्थित प्रार्थी की मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर दुकान से 02 नग मोबाइल चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक– 84/2025 धारा– 303(2), 331(4) BNS पंजीबद्ध कर आरोपी की पतातलाश की जा रही थी। पतातलाश के क्रम में दिनांक 05/10/2025 से 06/10/2025 की दरम्यानी रात्रि में पेट्रोलिंग गश्त दौरान संदेही मो. तालीम अंसारी उर्फ राजा पिता सत्तार अंसारी उम्र– 26 वर्ष सा. ग्राम कुसमी थानपारा थाना कुसमी को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी हुए 02 नग मोबाइल को पेश करने पर दोनों मोबाइल जप्त कर आज दिनांक 06/10/2025 को आरोपी तालीम अंसारी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।





