छत्तीसगढ़
जंगली हाथी के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे वन विभाग के स्थानीय बीट इंचार्ज रतीकांत जेना ने आधी रात को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया

प्राप्त सूचना के अनुसार सूंदरगढ़ जिला अंतर्गत आनेवाले सोरडा़ ग्राम पंचायत के बारीबेडा़ ग्राम से होकर रविवार की रात तकरीबन 11.00 बजे 23 हाथियों का झूंड़ गुजर रहा था, और 20 हाथी बारीबेडा़ ग्राम को पार कर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन 3 हाथी उसी गाँव में रह गए थे। लक्ष्मण सिंह (47) पुत्र रामचंद्र सिंह ने अपने घर में कुछ आहट सुनी।
उसे लगा की कोई चोर उसके घर में घुसने का प्रयास कर रहा है और वह घर के बाहर निकल कर वास्तविकता को जानना चाहा, इतने में वहाँ मौजूद एक हाथी ने अपने सूंड़ से लक्ष्मण को एक किनारे कर दिया जिससे उसे घूटने और सीने में मामूली चोटे आई है। इसकी खबर स्थानीय बीट इंचार्ज रतीकांत जेना को लगी और वह फौरन लक्ष्मण सिंह को लेकर राउरकेला सरकारी अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया।




