फिर स्कूल में उपद्रव ,बतौली बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में असामाजिक तत्वों का तांडव

बतौली । दशहरे की रात एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने शैक्षणिक माहौल को कलंकित कर दिया। बतौली बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में अज्ञात उपद्रवियों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। इससे पूर्व 30 सितंबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भी ऐसी ही घटना घटित हुई थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था। अब ठीक उसी अंदाज में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में भी दीवार फांदकर और छत के सहारे घुसकर कक्षाओं को निशाना बनाया गया।

जानकारी दी गई कि प्रत्येक कक्षा में घुसकर टेबल–बेंच तोड़े गए, पंखे क्षतिग्रस्त कर दिए गए तथा विद्यालय के पेयजल प्रबंधन को तहस-नहस कर दिया गया। नल, टंकी और कनेक्शन तोड़ने से विद्यालय में निस्तार और पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा टोटियाँ, ब्लैकबोर्ड और नोटिस बोर्ड भी तोड़ दिए गए। विद्यालय परिसर में लगे गमलों को उखाड़कर ऊँचाई से फेंक दिया गया, जिससे वातावरण अस्त-व्यस्त हो गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती प्रसन्ना केरकेट्टा ने घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि विद्यालय जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय हैं। उन्होंने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी है तथा प्रतिलिपि जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।
मौके पर मौजूद शिक्षक विजय विश्वकर्मा, दिनेश सिंह और उमेश गुप्ता ने कहा कि “शैक्षणिक संस्थान मंदिर की भांति होते हैं। यहाँ विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ा जाता है। यह वही विद्यालय है जहाँ से पढ़े कई छात्र आज समाज में उच्च पदों पर पहुँचे हैं। ऐसी घटनाएँ दुखद और चिंताजनक हैं।”
कार्रवाई की माँग
विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।





