भवप्रीता गरबा नाइट्स का भव्य समापन, प्रियंका बनी सीनियर गरबा क्विन

कोरबा : रामलीला मैदान में 22 सितंबर से आयोजित भवप्रीता गरबा नाइट्स का भव्य समापन प्रो. अम्बिका वर्मा के मुख्य आतिथ्य में और समाजसेवी महावीर अग्रवाल, शाखा यादव व कुलदीप नर्सिंग के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस आयोजन के मुख्य आयोजक साकेत पाण्डेय, दिव्या पाण्डेय, आँजनेय पाण्डेय और अनंता पाण्डेय रहे।
समापन समारोह में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हास्य अभिनेता तरुण बघेल और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निजी सचिव कमल पटेल भी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ अम्बे की आरती से हुई, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर आयोजक दिव्या पाण्डेय ने डी.डब्ल्यू.पी.एस के बच्चों के लिए हिंदी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मानित प्रतिभागियों में युविका राव, सानवी ठाकुर, अद्विक चौधरी, मुवाज अली, मयंक सागर, धैर्य आरिले और श्रेया सिंह शामिल थे।
शाखा यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि भवप्रीता गरबा नाइट्स जल्द ही 50 वर्षों का समारोह मनाए। उन्होंने चारों आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समाजसेवी महावीर अग्रवाल ने कहा कि गरबा नृत्य की विधा को इस आयोजन ने इस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय बना दिया है और आयोजकों को बधाई दी।
प्रो. अम्बिका वर्मा ने मंच से कहा कि भवप्रीता डांस एकेडमी केवल एक डांस अकादमी नहीं बल्कि एक गुरुकुल है, जहाँ अनंता और आँजनेय बच्चों में नृत्य की कला को तराश रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का शिव और कृष्ण के रूप में प्रस्तुति अद्भुत थी और उन्होंने आयोजकों की सराहना की।
कुलदीप नर्सिंग ने भी समारोह में अपने विचार साझा किए और आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुभव बेहद शानदार रहा।
समापन अवसर पर विभिन्न पुरस्कार भी वितरित किए गए:
गरबा क्विन सीनियर: प्रियंका राठौर
गरबा क्विन रनर अप: सौम्या भारती
गरबा क्विन ज्यूनियर: प्रतिज्ञा चुली
गरबा किंग: श्लोक गुप्ता
एक्सप्रेशन क्विन सीनियर: सिया दुबे
एक्सप्रेशन क्विन ज्यूनियर: प्राची गहिर
इनर्जेटिक डांस: इशानी पटेल और भूमिका सोनवानी
बेस्ट मूव: परी वर्मा और आराध्या बाजपेयी
बेस्ट ड्रेस अप: मायरा जैन और प्रिंसेस कुमारी
बेस्ट मेकअप: नूपुर महंत और सुनिधि क्षत्रिय
डांसिंग दिवा: अवनिका
ब्यूटी क्विन: निर्विका अग्रवाल और रिद्धि जायसवाल
परफार्मर ऑफ द डे: संस्कृति दुबे और आशिता गुप्ता
मंच संचालन साकेत पाण्डेय और आँजनेय ने किया, जबकि अनंता पाण्डेय ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए और दिव्या पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।
भवप्रीता गरबा नाइट्स ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल नृत्य का उत्सव मनाया बल्कि प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का भी एक अद्भुत मंच प्रस्तुत किया।





