छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की डॉ. कविता पुजारा करेंगी स्पेशल ओलंपिक भारत का प्रतिनिधित्व – एशिया पैसिफिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में कोच के रूप में नियुक्त

Advertisement


छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। बिलासपुर की डॉ. कविता पुजारा को स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में भारत की बैडमिंटन टीम की महिला कोच के रूप में चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितम्बर 2025 तक मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के स्टेडियम जुआरा में आयोजित होगी।



इस प्रतिष्ठित आयोजन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 10 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें कुल 63 एथलीट और 17 एकीकृत भागीदार हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों (16-21 वर्ष और 22-33 वर्ष) में आयोजित होगी, जिससे विभिन्न स्तरों के एथलीटों को अपने कौशल और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक की यात्रा

स्पेशल ओलंपिक भारत (SOB India) ने इस प्रतियोगिता के लिए बैडमिंटन टीम तैयार करने हेतु मई 2025 में राष्ट्रीय चैंपियनशिप, CDS ग्वालियर (मध्यप्रदेश) का आयोजन किया। इसमें पूरे देश से खिलाड़ियों और कोचों ने भाग लिया।



इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से एथलीट सिमरन पुजारा और कोच डॉ. कविता पुजारा ने हिस्सा लिया।

सिमरन पुजारा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय कोचिंग तैयारी शिविर 1 के लिए चयनित हुईं।

इसी दौरान, डॉ. कविता पुजारा का चयन भी कोचिंग शिविर के लिए किया गया।


इसके बाद 1 से 10 जून 2025 तक CDS ग्वालियर में राष्ट्रीय कोचिंग तैयारी शिविर 1 आयोजित हुआ। यहाँ डॉ. कविता पुजारा के समर्पण और प्रशिक्षण कौशल को देखकर उन्हें राष्ट्रीय कोचिंग तैयारी शिविर 2 के लिए चयनित किया गया।



दूसरा शिविर 26 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक ग्वालियर में हुआ, जहाँ डॉ. कविता पुजारा ने अपनी मेहनत और लगन से चयन समिति को प्रभावित किया। अंततः उन्हें मलेशिया में होने वाली स्पेशल ओलंपिक एशिया पैसिफिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत की महिला कोच के रूप में नियुक्त किया गया।

रवानगी और शुभकामनाएँ

दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में रवानगी समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली विधायक श्री अनिल शर्मा, राष्ट्रीय खेल निदेशक हरप्रीत सर, वरिष्ठ अधिकारी विक्रम सर, डी.जी. सर, सुलेखा मैम, खुर्रम सर, सुरेश सर, कलश कुशल, अभिषेक सर समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।



दिनांक 16 सितम्बर 2025 को पूरी भारतीय टीम दिल्ली से मलेशिया रवाना हुई। प्रतियोगिता 17 से 20 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मलेशिया, मालदीव, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड समेत 10 देशों की टीमें भाग लेंगी।

छत्तीसगढ़ का गौरव

डॉ. कविता पुजारा की इस उपलब्धि पर SOB छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती अरुंधति कुलकर्णी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुलदीप, एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, यितेश साहू, राघवेंद्र प्रताप, परिवेश ठाकुर, रवि जैन एवं सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।

एरिया डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी ने इस अवसर पर नेशनल स्पोर्ट्स डायरेक्टर हरप्रीत सर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“डॉ. कविता पुजारा की नियुक्ति छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। यह सिद्ध करता है कि यहाँ की प्रतिभाएँ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने में सक्षम हैं। यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button