छत्तीसगढ़

पत्रकार को फंसाने की कोशिश का मामला, पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Advertisement

बलरामपुर । वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रजखेता निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उसकी मां के लिए निर्माणाधीन मकान को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से तोड़ा गया। इस घटना की शिकायत पीड़िता ने चौकी में की थी, जिसके बाद मामले से जुड़ा वीडियो व शिकायत की कॉपी पीड़ित के बेटे विरेंद्र कुमार ने पत्रकार विजयलाल मरकाम को उपलब्ध कराई थी। इसके आधार पर स्थानीय यूट्यूब चैनल टीपी न्यूज पर खबर प्रसारित की गई।



युवक का आरोप है कि खबर प्रसारित होने के बाद गांव के ही विजय मिश्रा और शिक्षक गिरजा प्रसाद देवांगन ने उसे धमकी दी कि चौकी में दी गई शिकायत वापस ले ले, अन्यथा परिवार को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। युवक का कहना है कि दबाव बनाने के लिए गांव के सरपंच व अन्य लोग उसकी मां को चौकी ले गए और जबरन समझौता कराकर आवेदन वापस करा दिया गया।



विरेंद्र कुमार ने बताया कि धमकी मिलने पर उसने इसका वीडियो सबूत के तौर पर बनाया और पत्रकार को भेजा। इसके बाद खबर दोबारा प्रसारित हुई, लेकिन इसके प्रतिशोध में विजय मिश्रा ने पत्रकार विजयलाल मरकाम के खिलाफ चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि पत्रकार को फंसाने की यह साजिश है, जबकि खबर चलाने के लिए उसने ही पत्रकार से अनुरोध किया था।



विरेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को आवेदन देकर कहा है कि यदि पत्रकार के खिलाफ झूठी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया तो वह और उसका परिवार आत्मदाह करेगा। पीड़ित ने स्पष्ट कहा है कि इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी विजय मिश्रा, गिरजाप्रसाद देवांगन (शिक्षक), सरपंच महेंद्र सिंह ओईके और पुलिस प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button