नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

:- नाबालिग सम्बन्धी मामलो मे पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख्त कार्यवाही।
:- थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही।
:- आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल मय सिम किया गया जप्त।
:- आरोपी पीड़िता का आपत्तिजनक विडिओ बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल।
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 10/07/25 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घुटरापारा अंबिकापुर निवासी आदित्य सोनकर द्वारा प्रार्थिया की नाबालिग लड़की को पसंद करने की बात बोलते हुए शादी करने का झांसा देकर बहला फुसला कर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया है, एवं पीड़िता का आपत्तिजनक विडिओ वायरल किया है, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 458/25 धारा 376(2)(ढ) भा. द. वि.पोक्सो एक्ट की धारा 4,6 एवं आईटी एक्ट की धारा 67(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का कथन लेखबद्ध कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी आदित्य सोनकर को महाराष्ट्र से पकड़कर हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा अपना नाम आदित्य सोनकर आत्मज शिवशंकर सोनकर उम्र 26 वर्ष साकिन विलक्षण कॉलोनी घुटरापारा अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल मय सिम जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक रम्भा साहू, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह आरक्षक अतुल शर्मा, मंटू गुप्ता, शिव राजवाड़े सक्रिय रहे।





