छत्तीसगढ़
कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने किया उद्घाटन

चक्रधरपुर : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने रविवार की शाम चक्रधरपुर स्थित श्री श्री कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान सांसद और विधायक ने मां दुर्गा के दर्शन कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
मालूम हो कि सांसद जोबा माझी कपड़ा पट्टी दुर्गा पूजा समिति की संरक्षक और विधायक जगत माझी अध्यक्ष है। उद्घाटन के मौके पर उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन शर्मा, सचिव डॉ शिवपूजन सिंह, सह सचिव प्रो. विकास मिश्रा, मनोज भंसाली, संयुक्त सचिव प्रो. रामनाथ प्रसाद, रामप्रकाश साह, कोषाध्यक्ष तापस दे, सह कोषाध्यक्ष अमर साव, शिव कुमार दीक्षित, संतोष मिश्रा समेत श्रद्धालु उपस्थित रहे।





