अलॉइंस डेलिगेशन द्वारा डीजी बीएसएफ/ वार्ब चेयरमैन से की मुलाकात

पूर्व एडीजी अलॉइंस अध्यक्ष श्री एचआर के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय डीजी बीएसएफ/ चेयरमैन वार्ब (गृह मंत्रालय) से लोधी कॉम्प्लेक्स आफिस में मुलाकात कर पूर्व अर्धसैनिकों के भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हेतु अपील की गई।
अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा कि बातचीत का मुख्य विषय केरला, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तमिलनाडु व उड़ीसा (दक्षिणी भारत) में रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) से सम्बंधित सेवानिवृत्त सैनिकों के मरणोपरांत आखिरी सलामी सम्मान/पुष्पहार अर्पित करने को लेकर है।

उपरोक्त राज्यों यानी दक्षिणी राज्यों में एसएसबी की सर्विस बटालियन, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन, ग्रुप सेंटर उपलब्ध नहीं होने की वजह से रिटायर्ड कर्मी आखिरी सलामी सम्मान पाने से वंचित हो रहे हैं क्योंकि अभी तक नियम या एसओपी में यह इंद्राज केिया गया कि अपने अपने फोर्स के रिटायर्ड कर्मियों को मरणोपरांत पुष्पहार अर्पित किया जाए जो जिस फोर्स से ताल्लुक रखता हो।

ज्ञातव्य रहे कि रिटायर्ड कर्मियों के मरोणापरांत मृत शरीर को पुष्पहार या आखिरी सलामी सम्मान अर्पित करने हेतु एसओपी जारी की शुरुआत तत्कालीन डीजी श्री राकेश अस्थाना जी ने की थी। यहां यह बताना जरूरी है कि बाकी अन्य सुरक्षा बलों के रिटायर्ड कर्मियों के मरोणापरांत सलामी सम्मान देने हेतु महासचिव रणबीर सिंह द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को लिखे पत्र पर स्वयं प्रधानमंत्री जी द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक 6 अप्रैल 2021 को वार्ब चेयरमैन द्वारा सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को एसओपी जारी करने हेतु आदेश दिया। अभी दो दिन पहले एसएसबी महानिदेशक श्री संजय सिंघल से मुलाकात हुई थी।
माननीय डीजी बीएसएफ ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द ही सभी सुरक्षा बलों के डीजी व सिनियर लेवल अधिकारियों की वार्ब मीटिंग बुलाई जाएगी और बाकी अन्य सुरक्षा बलों को यह जिम्मेदारी भी दी जाएगी साथ ही एक एकीकृत एसओपी जारी की जाएगी कि कोई भी सेवानिवृत्त सैनिक आखिरी सलामी सम्मान से वंचित ना हो जाए। इस प्रकार की एकीकृत एसओपी से सीएपीएफ जवानों में बेहतर तालमेल व आपसी सदभाव में बढ़ोतरी होगी। पूर्व एडीजी एचआर सिंह द्वारा महानिदेशक महोदय को एसोसिएशन आफिस को सुचारू रूप से चलाने के लिए कैम्पस परिसर में कमरा अलॉट करने हेतु निवेदन किया जिस पर डीजी महोदय द्वारा सहमति जताई।
रणबीर सिंह
महासचिव





