छत्तीसगढ़
मिरीगुडा कापू रोड़ में दुकान जा रहे राहगीर को बाइक चालक ने मारी ठोकर राहगीर की मौके पर ही मौत

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत मिरिगुडा कापु रोड़ से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही। यहां आज रात करीब 8 बजे मोटरसायकल चालक नोहरसाय एक्का पिता जम्बू एक्का निवासी कंटाडाढ जमारगी डी का हैं गाड़ी क्रमांक CG 13 AT 4745 ने 1 पैदल चल रहें व्यक्ति को टक्कर मार दी हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पैदल चल रहें धनाराम कांत उम्र 65 वर्ष ग्राम मिरिगुडा की मौत हो गई है। वही मोटरसाईकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की मृतक पैदल दूकान सामान लेने जा रहा था तभी मोटरसाइकल चालक ने ठोकर मार दी।

घटना की खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आई है। जहां घायल का इलाज किया जा रहा और मृतक के परिवारजनों का इंतजार किया जा रहा। वही पुलिस घटना का कारण पता करने मे जूट गई है।।