17 सितम्बर से शुरू होंगे विविध जनहितकारी कार्यक्रम

कलेक्टर ने कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समय-सीमा की बैठक संपन्न
बलरामपुर, 16 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं सहित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने 17 सितंबर 2025 से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह, स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, अंगीकार अभियान, आदि सेवा केंद्र का शुभारम्भ सहित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से कुपोषित बच्चों और माताओं को पोषण युक्त आहार की जानकारी दी जाएगी।

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के दौरान ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। बैठक में अंगीकार अभियान योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 अंतर्गत योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ भी 17 सितम्बर से किया जाएगा।
जो की आदिवासी समुदायों को आवश्यक सेवाएँ और योजनाओं से लाभान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रमों के लिए जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से फील्ड विजिट करें। इन कार्यक्रमों, अभियानों के माध्यम से न केवल शासन की योजनाएँ जनता तक पहुँचेंगी, बल्कि लोगों की जीवनशैली और स्वास्थ्य में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन आवास योजना की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराएं। कलेक्टर ने कहा कि आवास निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। आवास की राशि सीधे हितग्राही के खाते में ही जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियो को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री कटारा ने राजस्व प्रकरणों के निराकृत एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।

उन्होंने नामांतरण, खाता बटांकन, अभिलेख शुद्धता, न्यायालयीन आदि प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत कर ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनों के निराकरण में भी तेजी लाने को कहा। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिएबैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





