राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक समय लाल काठे का जिला स्काउट परिवार द्वारा किया गया भव्य स्वागत

सारंगढ़:– भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की जिला संघ सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक समय लाल काठे का साल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। विगत दिवस 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले से समय लाल काठे का उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षक के रूप में चयन किया गया था। जिन्हें छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रमेन डेका, यशसवी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं ऊर्जावान शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के द्वारा प्रशस्ति पत्र साल मोमेंटो एवं ₹21000 की चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

काठे जी ने कहा इस उपलब्धि को पाकर मैं बहुत अधिक गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं समाज और विद्यार्थियों के लिए हमेशा अच्छा काम करने का प्रयास करूंगा। हर कर्म का फल निश्चित रूप से मिलता है आज नहीं तो कल मिलता है इसलिए सब अच्छे से काम करें फल की चिंता मत करें।

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ की जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला सचिव डॉक्टर पूनम सिंह साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू, प्रभारी जिला संगठन आयुक्त भागवत साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना जांगड़े जिला संयुक्त सचिव गुणवती साहू जिला प्रशिक्षक ओम प्रकाश चौहान, भगवान प्रसाद बसंत,राजा राम साहू, हीरालाल पटेल, रक्षपाल साहा, परमानंद साहू,ओंकारेश्वर श्रीवानी, कलेश्वर साहू, त्रिवेणी रात्रे, सतरूपा बसंत, पार्वती वैष्णव, सीमा साहू की गरिमा मयी उपस्थिति में जिला टीम के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।





