छत्तीसगढ़
रायपुर ब्रेकिंग न्यूज़ : आकाशीय बिजली गिरने से छात्र की दर्दनाक मौत, स्कूल परिसर में मचा हड़कंप

राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंट जोसफ स्कूल में आज खेल के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल ग्राउंड में खेल रहे बच्चों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
इस घटना में कक्षा 10वीं के छात्र प्रभात साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। साथी छात्र और शिक्षक घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।





