पुरानी पैंशन बहाली व अन्य जायज मांगों को लेकर कोलकाता की सड़कों पर उतरे पूर्व अर्धसैनिक

पूर्व एडीजी सीआरपीएफ श्री एचआर के नेतृत्व में सैकड़ों पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा पुरानी पैंशन बहाली, वन रेंक वन पेंशन, राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्डों के गठन, अर्धसैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना व अन्य सुविधाओं को लेकर कोलकाता के हेमंता बासू भवन चितरंजन एवेन्यू से शहीद मीनार कोलकाता तक शांतिपूर्ण मार्च किया।

बैठक के शुरुआत में एक्स सीएपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन वेस्ट बंगाल अध्यक्ष पूर्व डीआईजी श्री एके नाथ की अध्यक्षता में जनरल बाडी मीटिंग का आयोजन हुआ व गुजरात दिल्ली, पंजाब, कर्नाटका आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रतिनिधियों को फूल मालाओं व जयहिंद का पटका पहना कर स्वागत किया गया साथ ही पंजाब से पधारे प्रतिनिधिमंडल द्वारा कोर कमेटी मेम्बर्स को सरोपा पहना कर सम्मानित किया।

महासचिव रणबीर सिंह के कहे अनुसार पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह व पूर्व डीआईजी श्री एके नाथ द्वारा विशेष रूप से गुजरात से पधारी नारी शक्ति को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साउथ गुजरात एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष खूशाल भाई वाढू के नेतृत्व में भाग लेने आई विरांगनाओं द्वारा शहीद मीनार तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अगुवाई की। पूर्व डीआईजी श्री एके नाथ के नेतृत्व में शहीद मीनार कोलकाता में देश के लिए शहीद हुए जांबाजों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अलॉइंस अध्यक्ष श्री एचआर सिंह द्वारा पश्चिम बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्सेस परिवारों के लिए राज्य में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की मांग दोहराई। रणबीर सिंह द्वारा जवानों की पुरानी पैंशन बहाली की पुनः मांग करते हुए सरकारों को आने वाले बिहार आसाम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों की याद दिलाते हुए कहा कि वोट उसी पार्टी को जो पैरामिलिट्री सुविधाओं को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल करे।

पश्चिम बंगाल एक्स सीएपीएफ वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव मृणाल मुखर्जी द्वारा अन्य राज्यों की वेलफेयर एसोसिएशनों को अलॉइंस से एफिलिएट हेतु आह्वान किया ताकि पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के कुशल नेतृत्व में नई रणनीति के तहत शांतिपूर्ण आंदोलन को बेहतर ढ़ंग से संचालित कर केंद्रीय एवं राज्य सरकारों पर दबाव बनाया जा सके। अंत में महासचिव मृणाल मुखर्जी द्वारा अन्य राज्यों से आंदोलन में भाग लेने आए प्रतिनिधियों का दिल से आभार व्यक्त किया।
रणबीर सिंह
महासचिव




